नोएडा, मई 16 -- नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया। इसमें छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून है। कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बोर्ड सुधार परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि का उपयोग करके यूपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। किसी एक परीक्षा के लिए आवेदन जो छात्र यूपी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हुए थे, वे केवल एक विषय में सुधा...