बुलंदशहर, जुलाई 11 -- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार व शनिवार को होगी। परीक्षा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगी। इसमें 377 इंटर के छात्र शामिल होंगे। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड के निर्देश पर कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की शुक्रवार व शनिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। परीक्षा नगर के राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में होगी। भौतिक विज्ञान व भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। जबकि गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कराई जाएगी। इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए 877 छात्र-छात्राओ ने आवेदन किया है। इनमें हाईस्कूल के 500 और इंटर के 377 छात्र-छात्रा शामिल ...