फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 10 -- फर्रुखाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा में एक या दो िवषय में फेल होने वाले परीक्षार्थियों के कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को नियत है। मंगलवार रात 12 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए वही परीक्षार्थी पात्र होंगे जो किसी एक बिषय में फेल हुए हों। वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा में वे लोग पात्र होंगे जो दो बिषयों में फेल हुए हैं। लेकिन परीक्षा केवल एक बिषय की ही दे सकेंगे। इंटरमीडिएट में मानविकी, विज्ञान और विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी भाग-1 और भाग-2 में किसी एक बिषय में तथा व्याावसायिक वर्ग के परीक्षार्थी ट्रेड बिषय के किसी एक प्रश्नपत्र में कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र माने जाऐंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी हार्डकापी क्षेत्रीय कार्यालय को 13 जून तक हर हाल में...