संभल, जुलाई 23 -- बहजोई। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट के साथ ही कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र जिले पर पहुंच गए हैं। डीआईओएस कार्यालय में प्रश्न पत्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लॉकर में सुरक्षित रखवाया गया है। अब परीक्षा से पहले इन्हें परीक्षा केंद्र पर भिजवाया जाएगा। हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को होगी। परीक्षा के लिए बहजोई के हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां हाईस्कूल के 502 व इंटरमीडिएट के 210 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए एक सप्ताह पहले ही अनुक्रमांक पहुंच गए थे, जिन्हें कॉलेजों में भिजवा दिया गया था। रविवार को परिषद से प्रश्न पत्र डीआईओएस कार्यालय में पहुंच गए हैं। यहां प्रश्नपत्रों को सीसीट...