चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलसचिव को प्राचार्य, चतरा महाविद्यालय के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में परिषद ने मांग की कि 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद चांसलर पोर्टल को पुन: खोला जाए, ताकि कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा में नामांकन का अवसर प्राप्त कर सकें। साथ ही, सभी विषयों में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई, ताकि सीमित सीटों के कारण कोई विद्यार्थी नामांकन से वंचित न रह जाए। नगर मंत्री अनुराग आर्य ने कहा कि इस वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा में सफल हुए हैं, परंतु पोर्टल बंद होने के कारण वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को विद्यार...