मिर्जापुर, जुलाई 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्रों की कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा शनिवार को नगर के तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे के बीच दो पालियों में हुई परीक्षा में कुल 971 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिनमें से लगभग 915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 56 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। नगर के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज, स्व.कांशीराम राजकीय बालिका विद्यालय और माता प्रसाद माता भीखा इंका में परीक्षा हुई। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट मड़िहान तहसील के उप जिलाधिकारी न्यायिक अजीत कुमार ने तीनों केंद्रों का भ्रमण कर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा हुई।

हिंदी हिन्दुस्...