मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- दिल्ली रोड पर शो रूम के नक्शे पर हॉस्पिटल और ट्रामा संचालन के मामले में विकास प्राधिकरण अधिकारियों ने गंभीर रुख अपनाना शुरू कर दिया है। जांच के बाद हॉस्पिटल की तरफ से दाखिल की गई कंपाउंडिंग की फाइल को निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण जल्द ही सीलिंग की कार्रवाई करेगा। इस मामले की शिकायत कटघर के करूला निवासी कादिर पाशा पुत्र इकबाल हुसैन के द्वारा उपाध्यक्ष एमडीए अनुभव सिंह से की गई थी। उन्होंने जांच एक्सीएन पूरन कुमार को सौंपी थी। पूरन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय इंजीनियर आकाश कुमार ने भी मौका मुआयना किया। इस दौरान मानकों का खुलेआम उल्लंघन होते मिला। जेई आकाश कुमार ने बताया कि कंपाउंडिंग की फाइल निरस्त कर दी गई है। जल्द ही सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी हास्पिट...