लखनऊ, नवम्बर 2 -- निराला नगर के एक होटल में फिजियोथेरेपी के द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार फिजेम-2025 का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता ब्रिटेन में लंदन अकादमी ऑफ स्पोर्ट्स एंड हेल्थ साइंस के एसोसिएट डायरेक्टर प्रो. सैय्यद मोहम्मद वारिस ने कहा कि फिजियोथेरेपी में कंपन विज्ञान (वाइब्रेशन साइंस) की अहम भूमिका है। इसके इस्तेमाल से स्ट्रोक और स्ट्रेस से निजात दिलाई जा सकती है। कार्यशाला का शुभारंभ रक्षामंत्री व सांसद राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, लखनऊ सांसद प्रतिनिधि पूर्व आईएएस दिवाकर त्रिपाठी, हज कमेटी के अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. एहतेशाम हुदा ने किया। यहां डॉ. वारिस ने बताया कि वाइब्रेशन के माध्यम से मांसपेशियों की उत्तेजना, दर्द में कमी और गति की सीमा में सुधार किया जा सकता है। इसमें विशिष्ट उपकरणों की सहायता से शरीर के प...