धनबाद, नवम्बर 18 -- कतरास। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य मुरारी तांती ने बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर जल्द से जल्द कंपनी स्तरीय केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक बुलाने की मांग की है। कहा कि लंबे समय से कंपनी स्तर पर कोई बैठक नहीं हुई है। इस कारण नीतिगत विषयों और श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान लंबित पड़ा हुआ है। उन्होंने सीएमडी तथा निदेशक मंडल से आग्रह किया है कि उद्योग हित, राष्ट्र हित एवं मजदूर हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ठोस निर्णय लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...