हरिद्वार, अप्रैल 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र की इलेक्ट्रिकल कंपनी में करीब 1500 किलो कॉपर रोल चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी की ओर से थाने में तहरीर देकर स्टोर सुपरवाइजर पर ही चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी प्रतिनिधि दीपक गौतम की ओर से शिकायत में बताया गया कि 20 अप्रैल की शाम एक छोटा हाथी कंपनी परिसर में घुसा था। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि सुपरवाइजर दुर्गेश यादव उस वाहन में माल लोड करवा रहा था। आरोप है कि वाहन को बाहर ले जाने के लिए फर्जी गेट पास भी तैयार किया गया, जिसे सिक्योरिटी को सौंपा गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब दुर्गेश से पूछताछ की गई तो उसने माल निकालने की बात कबूल की और कंपनी को 5.90 लाख रुपये दिए। बाद में स्टोर की गिनती करने पर माल की मात्रा करी...