नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेज-2 थाने की पुलिस ने कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य कर सामान चोरी करने वाले को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय से फरार रहने के चलते डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान इटावा निवासी अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई। वह वर्तमान में सलारपुर गांव में परिवार के साथ रहता है। 21 वर्षीय अभय 12वीं पास है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह कंपनी के अंदर से महिलाओं के हैंड बैग चोरी कर लेता था। वह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में इन बैग को सस्ते दामों में बेच देता था। उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। उसके दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका...