नोएडा, सितम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक स्थित एक प्राइवेट कंपनी में लाखों रुपये के फैब्रिक के रोल चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोप कंपनी के कर्मचारी पर लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच शुरू कर दी है। गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-63 के सी ब्लॉक स्थित प्राइवेट कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें संदेह हो रहा था कि कंपनी से फैब्रिक के रोल कम हो रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो पता चला कि चार सितंबर, सात सितंबर, 11 सितंबर और 15 सितंबर की सुबह सोनू दास नामक कर्मचारी कैमरों की बिजली काटते हुए दिखाई दे रहा है। वह कंपनी में रहता है। रिकॉर्डिंग के साफ होता है कि करीब एक घंटे के लिए कैमरों की बिजली काटी जात...