नोएडा, जुलाई 15 -- पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 फोन बरामद किए सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस रबूपुरा, संवाददाता । मोबाइल फोन निर्माता कंपनी से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन चोरी हो गए। शिकायत पर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी किए गए 15 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 24 में नामी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है। पिछले तीन महीने के दौरान कंपनी से 15 महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। इनकी कीमत करीब दस लाख रुपये थी। कंपनी के सिक्योरिटी इंचार्ज अनिल कुमार ने कंपनी में ही काम करने वाले तीन कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मुकदमा ...