फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- रेवाड़ी,संवाददाता। बावल की एक कंपनी से कॉपर केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अजमेर के गांव मानपुर हाल आबाद झुग्गी झोपडी नजदीक बनीपुर चौक निवासी प्रहलाद व जिला अजमेर के गांव बागडीयो का खेडा टाटोली हाल आबाद झुग्गी झोपडी नजदीक बनीपुर चौक निवासी कैलाश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई केबल के तार बरामद कर लिए हैं। जांचकर्ता ने बताया की बावल की एक कंपनी के डिप्टी मैनेजर मुकेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी एक कर्मचारी भालखी माजरा निवासी सीताराम ने उसे गत 28 नवंबर को कंपनी के स्टोर से लगभग 500 मीटर पॉलीकैब कॉपर केबल चोरी होना बताया था। इसके बाद उसने कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड यशपाल व प्रवीण से पूछताछ की। दोनो...