फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- बल्लभगढ, संवाददाता। गुडईयर कंपनी से करोडों रुपये कीमत के टॉयर-टयूब चोरी करने के आरोप में सेक्टर-8 थाना पुलिस ने कंपनी में ठेकेदारी में कार्यरत करीब दर्जनभर कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव कर रही है। आरोपियों में सिक्योरिटी गॉर्डस भी शामिल है। चोरी मार्च 2024 से लेकर नवम्बर 2024 के बीच हुई। इससे पहले पुलिस ने जून 2025 में कंपनी से एक अन्य चोरी के मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिनमें जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जहां से दो आरोपी अभी भी जेल में है। पहली घटना में टायरों से भरे दो ट्रक कंपनी से चोरी हुए, लेकिन एक ट्रक को कंपनी के गेट पर भी काबू कर लिया गया था,जबकि दूसरे ट्रक का सुराग नहीं लगा। दूसरे मुकदमें में कंपनी के अभिनव ...