बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- सिकंदराबाद क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एक कंपनी के संचालक और क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक पर जमीन को लेकर धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जमीन की रजिस्ट्री करने का झांसा देकर पीड़ित से लाखों रुपये ले लिए गए। अब न तो जमीन की रजिस्ट्री की जा रही है और न ही रुपये वापस किए जा रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। सिकंदराबाद के शाहजी डेयरी क्षेत्र निवासी रजनीश कुमार गर्ग पुत्र विपिन कुमार गर्ग ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सिकंदराबाद में दुकान करता है। उसके द्वारा एक कंपनी के संचालक से जमीन का सौदा किया गया था। आरोप है कि उक्त व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके बाद एक ही प्लॉट को दो-दो बार बेच दिया जाता है। उसे जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई और न ही रुपये वापस किए ग...