गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में निजी कंपनी के मैनेजर पर पूर्व कर्मचारियों द्वारा बेल्ट और डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित मैनेजर के मुताबिक कंपनी में चोरी के आरोप में तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, जिसकी रंजिश में उन्होंने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव सरना में रहने वाले विक्की का कहना है कि निजी कंपनी में मैनेजर हैं। कुछ समय पहले कंपनी में चोरी की घटना सामने आने पर तीन कर्मचारियों बहरामपुर निवासी अंकित हरिद्वारपुरिया, नंदग्राम निवासी मोहित और बहरामपुर निवासी दीपक को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद से तीनों उनसे रंजिश रखने लगे थे। बीते 29 नवंबर को वह कंपनी के एक कर्मचारी की शादी में क्रिश्चियन नगर बा...