फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर एक कंपनी के मैनेजर से के खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए। घटना 23 अक्टूबर को हुई। पुलिस ने इस संदर्भ में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है। गांव दयालपुर निवासी रौनक का कहना है कि वह कंपनी में मैनेजर है। 23 अक्टूबर को उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज 50000 रुपये आने का आया और कुछ ही समय में 50000 रुपय कटने का भी मैसेज आया। पीड़ित का कहना है कि करीब 1 मिनट के अंतराल में उसके केनरा बैंक के खाते से पहले 20000 उसके बाद दो बार 10000 और आखिर में 9000 कट गए। उसने तुरंत बैंक में जाकर अपना खाता बंद कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...