फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सरूरपुर औद्यागिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बुधवार सुबह मरम्मत कार्य के दौरान खराब लिफ्ट के गिरने से एक टेक्नीशियन की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। मुजेसर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृत टेक्नीशियन की पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में उनके परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह राजकुमार के पास सरूरपुर स्थित एक कंपनी से माल ढोने वाली लिफ्ट के खराब होने की कॉल आई। कॉल आने के बाद राजकुमार अपने एक सहयोगी के साथ बुधवार सुबह कंपनी पहुंचकर लिफ्ट की मरम्मत करने लगे। टेस्टिंग के लिए इसके ऊपर चढ़कर ऊपर जा रहे थे। तभी आधे रास्ते से ही लिफ्ट का संतुलन बिगड़ गया और राजकुमार और उसका साथी नीचे गिर गए। राजकुमार को सिर में गहरी...