हरदोई, नवम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में पिहानी थाना क्षेत्र के महोलिया जरेली गांव निवासी मिथिलेश कुमार कुशवाहा ने टड़ियावां थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति पर धोखाधड़ी करके एक कंपनी में पैसे लगवाने के बाद प्रॉफिट व पैसा वापस न मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर की है। आरोप लगाया कि जालसाजी करके उनकी तरह सैकड़ों बेरोजगारों को ठगा गया है। मिथिलेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत वर्ष जुलाई माह में टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति उनसे मिला। एक प्राइवेट कंपनी का जिक्र करते हुए उसमे पैसा लगाने को कहते हुए कहा कि डेढ़ लाख लगाने पर प्रतिमाह 12 से 15 हजार रुपए मिलते रहेंगे। रुपए आपके सुरक्षित रहेंगे। पूरी जिम्मेदारी मेरी रहेगी। मिथिलेश के मुताबिक भरोसा करते हुए उक्त व्यक्ति के...