बुलंदशहर, जुलाई 15 -- साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम पर एक महिला से संपर्क कर बहुराष्ट्रीय कंपनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 50,325 रुपये ठग लिए। महिला को कमीशन देने के लिए और भी धनराशि जमा करने के लिए दबाव बनाया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मोहल्ला आनंद विहार क्षेत्र निवासी पीड़ित विशाल कुमार पुत्र रामपाल सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पीड़ित ने बताया है कि उनकी पत्नी को बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक बिजनेस के बारे में जानकारी मिली, जिस पर उनकी पत्नी को बताया गया कि संबंधित कंपनी एक बहुराष्ट्रीय प्रतिष्ठित कंपनी है, जिसका हैड क्वार्टर बंगलौर(कर्नाटक) में है। कंपनी द्वारा कमीशन के तौर पर अच्छा मुनाफा दिया जाता है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी ने कंपनी के व...