रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल सेक्टर-9 स्थित एक कंपनी में शुक्रवार सुबह श्रमिक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों और सहकर्मी श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय श्रमिक हरिशंकर गंगवार उर्फ राजू निवासी भदईपुरा वार्ड गुरुवार रात लगभग 10 बजे नाइट शिफ्ट में ड्यूटी के लिए गए थे। परिजनों ने बताया कि सुबह तक जब वे घर नहीं लौटे तो उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बार-बार कटता रहा। इससे चिंतित होकर परिवारजन फैक्ट्री पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि गेट पर तैनात गार्ड ने उन्हें गलत जानकारी दी कि हरिशंकर सुबह छह बजे ड्यूटी समाप्त कर घर जा चुके हैं। हालांकि, कुछ देर...