गंगापार, दिसम्बर 2 -- सोमवार देर रात बारा क्षेत्र के एक निजी कम्पनी में 11 केबी ब्रेकर ब्लास्ट होने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कंपनी के अधिकारी आनन फानन में तीनों को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गए और उनका वहां इलाज चल रहा है। घटना से कंपनी के मजदूरों में आक्रोश है। घायलों में मनीष पाण्डेय निवासी गढ़ी, त्योंथर, रीवा, मध्य प्रदेश, निखिल शुक्ला निवासी कर्मा थाना घूरपुर और अनूप भारतीय निवासी छतहरा घुरेहठा थाना लालापुर बताया गया है। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारी घटना के समय मौजूद थे और कर्मचारियों की ड्यूटी का समय समाप्त होने के बाद काम करा रहे थे। घटना की जानकारी होते ही समाजसेवी आचार्य हरी कृष्ण शुक्ला अस्पताल पहुंचे और घायलों को हर संभव मदद करने की बात कही।

ह...