नोएडा, मई 5 -- दादरी, संवाददाता। जारचा कोतवाली क्षेत्र के नगला चमरू गांव स्थित कंपनी में सोमवार को पुताई कर रहे दो कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है । नगला चमरू गांव में हाइजीन प्लस कंपनी है। कंपनी में पुताई का कार्य चल रहा है। सोमवार को जनपद बुलंदशहर के रहने वाले 19 वर्षीय अंकित और 38 वर्षीय महावीर पुताई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ये दोनों लोहे की सीढ़ी को उठाकर एक ओर से दूसरी ओर रखने लगे। इसी दौरान सीढ़ी बिजली की लाइन से छू गई। इससे उसमें करंट उतर गया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को सिकंदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महावीर की मौत हो गई। अंकित का इलाज चल रहा है। महावीर की मृत्यु की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए...