नोएडा, नवम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता।ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र की एक कंपनी में ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक कंपनी में राहुल और राजीव ठेकेदारी करते हैं। दोनों के बीच कंपनी में कर्मचारी उपलब्ध कराने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जमकर लाठी डंडे चले। दो लोगों को चोट आई है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इकोटेक तीन थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपी संजय और शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी...