जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर। टाटा कंपनी में चोरी के आरोप में विजिलेंस टीम ने एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी कंपनी के अंदर से सामान चुराकर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था। मौके पर विजिलेंस टीम ने उसे दबोच लिया और उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से कंपनी के अंदर से सामान चोरी कर बाहर ले जाने का प्रयास कर रहा था। बुधवार को विजिलेंस टीम को इसकी सूचना मिली और उन्होंने निगरानी बढ़ा दी। इसके बाद आरोपी को चोरी किए गए सामान के साथ पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...