नोएडा, फरवरी 15 -- नोएडा। फेज-1 क्षेत्र स्थित कंपनी में कर्मचारी ने तीन महिलाओं के साथ मिलकर दो महिलाकर्मियों से मारपीट की। एनसीआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। सेक्टर-6 स्थित प्रेस मोनिटर की निदेशक क्षमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी का कर्मचारी समीर निवासी गांव पलिया जिला एटा का रहने वाला है। वर्तमान में गांव शाहबेरी में रहता है। आरोप है कि छह फरवरी की दोपहर समीर तीन महिलाओं पारुल चौहान, प्रेरणा और दुर्गा को लेकर कंपनी में आया। उसने कंपनी की महिलाकर्मियों ललिता शर्मा और पूजा जोशी के साथ मारपीट की। इसके संबंध में सात फरवरी को पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। इसके बाद पुलिस ...