रुडकी, जून 5 -- कोतवाली रुड़की क्षेत्र के ढंडेरा निवासी 50 वर्षीय लोकेंद्र कुमार लंढौरा स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। लोकेंद्र की बुधवार को रात्रि ड्यूटी थी। बताया गया है कि गुरुवार तड़के कार्य के दौरान शीशे की एक रैक उस पर गिर गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलौर कोतवाली के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि ढंडेरा गांव निवासी लोकेंद्र की कंपनी में कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...