नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक कंपनी मालिक के केबिन से पैंट्री ब्वॉय ने 1.63 लाख रुपये से भरा बैग पांच सितंबर को चोरी कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कंपनी के एचआर प्रमुख धनंजय रावत ने पुलिस को बताया कि उनके यहां एक धीरज सिंह नाम का युवक पैंट्री ब्वॉय की नौकरी करता था। उसे कंपनी मालिक के केबिन में चाय और कॉफी सर्व करने के लिए जाने की अनुमति दी गई थी। आरोप है कि पांच सितंबर को वह मालिक के केबिन में गया, जहां उसे बैग में 1.63 लाख रुपये रखे दिखाई दिए। इसके बाद वह बैग लेकर गायब हो गया। वह सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर जाते हुए कैद हो गया। उसके नंबर पर कॉल लगाई गई, लेकिन उसने संपर्क नहीं किया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।...