लखनऊ, फरवरी 25 -- साइबर जालसाजों ने टेक्स इंडिया ग्रुप के मालिक की डीपी लगाकर कंपनी के अकाउंट मैनेजर को व्हाट्सऐप मैसेज किया। जालसाज ने नए प्रोजेक्ट में रुपए लगाने की बात कहकर खाते में 78 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने अकाउंट होल्डर समेत तीन आरोपितों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 12 लाख रुपए खाते में फ्रीज करवा दिए हैं। यह कंपनी कई ब्रांडेड कपड़ों को डिस्ट्रीब्यूट करती है। नया प्रोजेक्ट मिलने की बात कहकर खाते में रुपए ट्रांसफर कराए साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के मुताबिक बीते 17 फरवरी को टेक्स इंडिया ग्रुप के अकाउंट मैनेजर सर्वेश द्विवेदी ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से फोन आया। जिस पर कंपनी के मालिक की डीपी लगी थी। मैसेज करने वाले व्यक्ति ने खुद को कंपनी का ...