बागपत, मार्च 4 -- नोएडा के सेक्टर-90 से कंपनी के मालिक और प्रबंधक का अपहरण करने में शामिल यूपी पुलिस के दोनों सिपाही विजय और राहुल को उनके तैनाती वाले जिलों में निलंबित कर दिया है। विजय रामपुर में और राहुल कानपुर देहात में तैनात है। इसके साथ ही दोनों सिपाहियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। बागपत पुलिस फरार पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर दबिश डाल रही है। बड़ौत की छपरौली चुंगी पर रहने वाले नूर मोहम्मद की नोएडा के सेक्टर 90 में एमसीएस कंसलटेंट नाम से कंपनी है। वह शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी का काम भी करता है। गत 28 फरवरी की शाम करीब छह बजे कुछ अज्ञात लोगों ने उसका और कंपनी के प्रबंधक सावेज का अपहरण कर लिया था। एक मार्च की सुबह नूर मौहम्मद के भाई बिलाल से फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने ...