मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद। एथलीटों और स्वास्थ्य के प्रति सजग नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नगर निगम द्वारा कंपनी बाग में 700 मीटर लंबा अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक बनाया है। गांधी जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। आधुनिक सिंथेटिक ट्रैक को तीस लाख रुपये की लागत से तैयार किया है। बुधवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ कंपनी बाग में बने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सिंथेटिक ट्रैक का प्रयोग पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...