बस्ती, नवम्बर 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। सिक्ख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर श्री गुरु गोविन्द सिंह गुरुद्वारा कंपनी बाग पर अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद मंगलवार शाम को कीर्तन दरबार कर आयोजन किया गया, जिसमें रोगी जत्थे ने शबद-कीर्तन कर सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर ज्ञानी ने गुरु तेग बहादुर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनकी शहीद होने की कहानी को बयां किया। सिक्ख धर्म के लोगों ने गुरु के शहादत दिवस पर प्रकाश डालते हुए बलिदान को याद किया। गुरु तेग बहादुर को नवंबर 1675 में दिल्ली में उस समय फांसी दे दी गई थी, जब उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया था। मंगलवार देर शाम को कीर्तन दरबार बाद लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेवादार कुलदीप सिंह सचदेवा, सरदार हरि सिंह बबलू, रोनित, रजत, करन, साहब सिंह, सनम स...