अलीगढ़, जून 18 -- हिन्दुस्तान असर चौराहे पर अतिक्रमण को लेकर किया आगाह दो पहिया वाहनों पर तीन सवारियों के हुए चालान चौराहे पर वाहनों को किया गया व्यवस्थित बिना हेलमेट वालों के भी किए गए फोटो चालान अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। शहर में चौतरफा अतिक्रमण की समस्या के चलते तिराहे चौराहों पर लगने वाले जाम को लेकर समस्या बनी हुई है। सड़कों पर निकलना मुश्किल है। इसके चलते मार्गों में जाम की स्थिति रहती है। बेतरतीब चलते ई रिक्शा से हादसे होते हैं। उल्टी दिशा में दौड़ने वाले वाहन भी हादसों को न्यौता देते हैं। आपके अखबार हिन्दुस्तान ने इन समस्याओं को लेकर अभियान चलाया था। जिसपर मंगलवार को यातायात पुलिस हरकत में आई और कंपनी बाग चौराहे पर अभियान चलाकर यातायात के अवरोधों पर कार्रवाई की। ऑटो, ई-रिक्शा की मनमानी, वन वे का उल्लंघन, अतिक्रमण की समस्याओं को ल...