मुरादाबाद, मई 4 -- सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र के बंगलागांव निवासी गजराम को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। आरोपी के पास से जेल के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर से चुराया गया माल बरामद किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनीबाग विद्युत उपकेंद्र पर तैनात पेट्रोल मैन शहजीबुद्दीन ने शनिवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उनके उपकेद्र क्षेत्र के जेल के पीछे स्थित ट्रांसफार्मर की एलटीडीबी मशीन से एल्यूमिनियम के सामान, कटआउट, नटबोल्ट आदि चोरी हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। एसएसआई हरेंद्र सिंह और एसआई जुगेंद्र कुमार की टीम ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए नागफनी के बंगलागांव निवासी गजराम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए माल बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्...