मुरादाबाद, फरवरी 20 -- महानगर वासियों के लिए नगर निगम हर रोज कोई न कोई खुशखबरी दे रहा है। कंपनी बाग होलोग्राफिक शो का गवाह बनने जा रहा है। जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को साउथ कोरिया के टैक्नीशियन संगमन ली के द्वारा नगर निगम में प्रजेंटेशन भी दिया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह शो अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जति होगा। इसमें वीर सैनिक के बलिदान, ऐतिहासिक युद्धों एवं सैन्य अभियानों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। शो दर्शकों को वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा देश भक्ति की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा कंपनी बाग चिल्ड्रन पार्क में 5डी मोशन थिएटर कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि इस थिएटर में अत्याधुनिक साउंड एवं विजुअल इफेक्ट्स के साथ सेंसरी अनुभव उपलब्ध हो...