मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद। कंपनी बाग के पास सड़क किनारे खड़े ठेले वालों के कारण आए दिन जाम के हालात बन रहे थे। स्कूलों की छुट्टी होने पर हालात बद से बदतर हो जाते हैं। इसी के चलते शनिवार को नगर निगम की टीम ने कंपनी बाग के पास सड़क किनारे खड़े ठेले वालों को हटाने की कार्रवाई की। इसी प्रकार कांठ रोड, दिल्ली रोड, हैलेट रोड पर भी फलों का ठेला लगाने वालों को दौड़ाया गया। कांठ रोड पर डीएम कैंप आफिस के पास से भी फलों का ठेला लगाने वालों को हटाया गया। यहां फलों का ठेला लगने से हादसे भी होते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...