नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां तेज करने की तैयारी है। इसके लिए प्राधिकरण (यीडा) ने 1911 औद्योगिक भूखंडों के आवंटियों को नोटिस जारी कर उनसे प्लान मांगा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि शहर में सेक्टर-24, 24ए, 28, 29, 32 और 33 औद्योगिक सेक्टर है। यहां अब तक 3042 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 15 कंपनियों में ही उत्पादन शुरू हो सका है। कई आवंटियों ने अब तक कंपनी का काम शुरू नहीं किया। प्राधिकरण ने ऐसे करीब 1911 आवंटियों को नोटिस जारी किया है। इनसे कंपनी शुरू करने का समय मांगा गया है। साथ ही, प्राधिकरण ने बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद उत्पादन न शुरू करने वाले आवंटियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। बताया गया कि वर्तमा...