रुडकी, जून 30 -- कंपनी प्रबंधक को नुकसान पहुंचाने और प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रोगेसिव लाइफ साइसेंस प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंधक राजेश तिवारी ने तहरीर देकर बताया कि लाठरदेवा निवासी इंजीनियर ललित कुमार 18 जून से कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहा है। इससे अन्य कर्मचारियों का आवागमन बाधित हो रहा है। प्रबंधक ने आरोप लगाया कि कुछ व्यक्ति कंपनी के बाहर खड़े होकर उन्हें डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। ललित कुमार लगातार धमकी देने के साथ ही भड़काऊ भाषण दे रहा है। इससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब हो रहा है। कहा कि कुछ लोग उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही ब्लेकमेलिंग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि धरना स्थल पर मौजूद लोग अनाधिकृत रूप से विद्युत का प...