नई दिल्ली, मई 26 -- Gillette India ने भी सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का मार्च क्वार्टर में प्रदर्शन शानदार रहा है। एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 159 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर Gillette India के नेट प्रॉफिट में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक वित्त वर्ष पहले इसी तिमाही में कंपनी को 99 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। Gillette India ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ एक शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें- Rs.200 से कम की कीमत वाले स्टॉक में 11% की उछाल, Rs.5 डिविडेंड दे रही कंपनीकरीब 13% चढ़ा शेयर मार्च तिमाही के नतीजों से Gillette India के शेयर होल्डर्स काफी खुश नजर आ रहा है। सोमवार को कंपनी के शेयर करीब 13 प्रतिशत चढ़ ग...