नई दिल्ली, जून 9 -- Capri Global Capital Ltd Share price: कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत की आज उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में यह तेजी एक ऐलान के बाद देखने को मिला है। कंपनी ने बताया है कि गोल्ड लोन के लिए नई ऑटो पे सुविधा की शुरुआत कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा इससे बढ़ेगी। बीएसई में कंपनी के शेयर 158 रुपये के लेवल पर खुले थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 13.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 172.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- आज 8% चढ़ा स्टॉक, एक्सपर्ट बोले Rs.578 तक जाएगा भाव, दिया BUY टैगकंपनी ने क्या कुछ कहा है? Capri Global Capital Ltd ने प्रेस रिलीज में कहा है कि नया ऑटो पे सुविधा की शुरुआत हो गई है। इससे ग्राहकों के अकाउंट से पैसा गोल्ड लो...