नई दिल्ली, अगस्त 5 -- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc एवेनिस (Avenis) स्कूटर का नया डुअल-टोन कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। नया मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2, ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ मिलकर एवेनिस लाइन-अप की स्ट्रीट प्रेजेंस को बढ़ाता है। नए कलर्स का उद्देश्य युवा राइडर्स को अट्रैक्ट करना है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपए और राइड कनेक्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 93,200 रुपए हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में कोई चेंजेस नहीं किए हैं। इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 124.3cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह स्कूटर 6,750 rpm पर 8.6 bhp और 5,500 rpm पर 10 Nm जनरेट करता है। सुजुकी एवेनिस 125 BS6 OBD-2B नॉर्म्स का अनुपालन करता है। इसकी पावर डिलीवरी और फ्यूल इफिसियंसी को बैलेंस करने के लिए सुजुकी इको प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.