नई दिल्ली, अगस्त 5 -- सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc एवेनिस (Avenis) स्कूटर का नया डुअल-टोन कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। नया मेटैलिक मैट प्लैटिनम सिल्वर नंबर 2, ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ मिलकर एवेनिस लाइन-अप की स्ट्रीट प्रेजेंस को बढ़ाता है। नए कलर्स का उद्देश्य युवा राइडर्स को अट्रैक्ट करना है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 91,400 रुपए और राइड कनेक्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 93,200 रुपए हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में कोई चेंजेस नहीं किए हैं। इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 124.3cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह स्कूटर 6,750 rpm पर 8.6 bhp और 5,500 rpm पर 10 Nm जनरेट करता है। सुजुकी एवेनिस 125 BS6 OBD-2B नॉर्म्स का अनुपालन करता है। इसकी पावर डिलीवरी और फ्यूल इफिसियंसी को बैलेंस करने के लिए सुजुकी इको प...