नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Page Industries Dividend: पेज इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 45850 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। पिछले 12 महीनों में अपने शेयरहोल्डर्स को कम से कम पांच अलग-अलग मौकों पर डिविडेंड दिया है। प्रत्येक बार प्रति शेयर डिविडेंड ट्रिपल डिजिट में रहा है। पेज इंडस्ट्रीज ने फरवरी 2024 तक पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर करीबन Rs.1000 तक का डिविडेंड दिया है। इस साल फरवरी में कंपनी ने Rs.150 प्रति शेयर के अपने तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो नवंबर 2024 में घोषित Rs.250 प्रति शेयर के डिविडेंड भुगतान के बाद था।क्या है डिटेल वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अंत में, पेज इंडस्ट्रीज ने Rs.300 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जिसका भुगतान अगस्त 2024 के बाद शेयरधारकों को किया गया ...