नई दिल्ली, जुलाई 26 -- टाटा मोटर्स अपने ICE और इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को लगातार बड़ा रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में कई नए मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी कैलेंडर ईयर 2030 के आखिर तक कई नए नेमप्लेट लॉन्च करने वाली है। इस नेमप्लेट का पहला फेस सिएरा है, जिसे 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। सिएरा को हाल ही में एक डीलर मीट इवेंट में भी एक बार फिर पेश किया गया था। टाटा मोटर्स का प्रोजेक्ट सिएरा भारत के सबसे प्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। सिएरा नेमप्लेट का भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि 2025 के आखिर तक शायद इसे लॉन्च भी कर दिया जाए। टाटा मोटर्स ने सिएरा SUV को फिर से पेश किया है। कंपनी इस बार किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं, बल्कि एक निजी प्लेटफॉर्म पर दिखाया है। इस शोकेस के प...