धनबाद, फरवरी 25 -- जोड़ापोखर प्रतिनिधिटाटा स्टील कंपनी ने जामाडोबा चार नम्बर कॉलोनी के आस पास रहने वाले लोगों का पानी, बिजली संयोग काट दिया है। जिसके विरोध में शनिवार को पूर्व पार्षद मनोज साव ने प्रभावित लोगों के साथ फुसबंगला में प्रेसवार्ता कर कंपनी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है। कहा कि चार नंबर कालोनी के प्रभावित लगभग दो सौ परिवार अपने पूर्वज के जमाने से रहते आ रहे हैं। लेकिन पूर्व के प्रबंधन को कोई दिक्कत नहीं हुई। वर्तमान प्रबंधन ने दो सौ परिवार के घरों का बिजली पानी का संयोग काटकर जनविरोधी होने कि मानसिकता दर्शाया है। जबकि किसी भी कंपनी को निकटवर्ती क्षेत्रों में सामाजिक दायित्व के तहत मूल सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी बाध्यता है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मामले को लेकर टिस्को के सीएमडी ,जीएम सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकार...