नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने 13 जून की रात जांच के दौरान दिल्ली से नोएडा आ रहे ट्रक को डीएनडी पर पकड़़ा। ट्रक में मोबाइल और लैपटॉप लदे थे। 50 हजार और इससे अधिक कीमत के सामान का ई-वे बिल नहीं था। आठ जुलाई को कंपनी ने एक करोड़ से अधिक के सामान पर 48 लाख से ज्यादा जुर्माना जमा कर माल छुड़वाया। विशेष अनुसंधान शाखा गौतमबुद्ध नगर जोन के अपर आयुक्त ग्रेड टू विवेक आर्य ने कहा कि ट्रक पर 13605561 रुपये कीमत के लैपटॉप, मोबाइल और उसके उपकरण लदे हुए थे। नामी कंपनी के इस माल को एक कोरियर कंपनी लेकर जा रही थी। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में माल की कीमत, कहां से कहां ले जाया जा रहा है, राज्य कोड, कर बिल समेत कोई भी जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि 864 पैकेट में से 185 का ई-वे बिल नहीं था। इससे पु...