नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- अप्रिलिया ने भारत में अपनी सबसे नई मिडिलवेट नेकेड मोटरसाइकिल की कीमत में चुपके से बदलाव कर दिया है। टुओनो 457 (Tuono 457) अब ज्यादा महंगी हो गई है, लेटेस्ट अपडेट में इसकी पिछली कीमत की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। OEM की वेबसाइट पर नई एक्स-शोरूम कीमत 4,23,894 रुपए के साथ लिस्टेड है। यानी ये पहले से 28,894 रुपए ज्यादा महंगी है। अभी तक कंपनी GST का असर खुद उठा रही था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उस समय मोटरसाइकिल की कीमत 3.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम थी, और अप्रिलिया 20,500 रुपए का क्विकशिफ्टर भी दे रही थी। जो खरीदार जल्द ही बाइक बुक करने की सोच रहे थे, उनके लिए इस अपडेट का मतलब है कि उन्हें पहले से थोड़ा ज्यादा बजट बढ़ाना होगा। यह भी पढ़ें- नए साल पर सरकार देगी बड़ा तोहफा, EV खरीदने पर मिलेगी Rs.39000 सब्सिडी! ज्यादा कीमत क...