नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Multibagger Stock: स्मॉल-कैप स्टॉक बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर (Bajel Projects share) में आज बुधवार को 5% का अपर सर्किट लगा। इसी के साथ कंपनी के शेयर 252.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने कैपासिटी विस्तार के संबंध में योजनाओं की घोषणा की, जिससे निवेशकों की धारणा को बल मिला। बाजेल प्रोजेक्ट्स की घोषणा, जो बाजार खुलने के बाद आई, रंजनगांव प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं से संबंधित थी।क्या है डिटेल कंपनी की रंजनगांव सुविधा में प्रस्तावित क्षमता वृद्धि के पूरा होने के बाद कुल गैल्वनाइजेशन क्षमता 110,000 मीट्रिक टन तक पहुँच जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार, बाजेल प्रोजेक्ट्स की मौजूदा गैल्वनाइजेशन क्षमता 40,500 मीट्रिक टन है। बाजेल प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रस्तावित क्षमता...