नई दिल्ली, जून 21 -- शाओमी का नया फ्लिप फोन आने वाला है। इस फोन का नाम Xiaomi Mix Flip 2 है। लॉन्च से पहले ही यह फोन चीन में शाओमी मॉल पर रिजर्वेशन के लिए लिस्ट हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फोन अब लॉन्च होने वाला है। इसी बीच शाओमी ग्रुप प्रेसिडेंट और पार्टनर Lu Weibing ने वीबो पोस्ट में कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है। Lu Weibing ने कहा कि कंपनी इस क्लैमशेल फोन में बड़ी बैटरी, कम विजिबल क्रीज और बेहतर हीट डिसिपेशन ऑफर करने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने इस फोन के इन फीचर्स के लिए तीन साल पहले ही काम करना शुरू कर दिया था। रेडमी इसी महीने चीन में रेडमी K80 अल्ट्रा और रेडमी K पैड को अनाउंस करने के लिए एक लॉन्च इवेंट रखने वाला है। माना जा रहा है कि शाओमी मिक्स फ्लिप 2 और पैड 7s प्रो भी इसी ...