नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- भारतीय बाजार के लिए रेनो की डस्टर का सभी को इंतजार है। कई मौके पर इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आती रहती है। खास बात ये है कि इस SUV को कंपनी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग 7-सीटर वर्जन के नाम की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने डस्टर SUV के 7-सीटर वर्जन को रेनो बोरियल (Boreal) नाम दिया है। फ्रांसीसी OEM ने साफ किया है कि SUV यूरोप के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में भी इसी नाम से आएगी। यानी भारत-स्पेक 7-सीटर डस्टर का नाम भी बोरियल रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि रेनो मिड 2026 तक में भारतीय बाजार में न्यू जेन डस्टर SUV को को एसयूवी लॉन्च कर देगी। न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियरनई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें ...